बरेली : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक श्री प्रांजल सक्सेना और उनकी माता जी ने श्री राम मूर्ति स्मारक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बरेली को मृत्योपरान्त अपने मृत शरीर को इस चिकित्सा संस्थान के शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए दिया दान...सभी शिक्षक समाज उनकी इस महानता की सराहना करते हुए हुआ गौरवान्वित
दिल्ली-6 मूवी में एक संवाद है कि हम ये निर्धारित नहीं कर सकते कि हम आएँगे कैसे लेकिन हम ये अवश्य निर्धारित कर सकते हैं कि हम जाएँगे कैसे?
पहले माताजी और उनका अनुगामी बनकर मैंने भी SRMS मेडिकल कॉलेज में देहदान का संकल्प किया। आज हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र और बॉडी डोनर कार्ड भी मिल गया।
प्रशस्ति पत्र
श्री राम मूर्ति स्मारक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बरेली श्री प्रांजल सक्सेना, आयु 36 वर्ष, पुत्र श्री सोहन लाल सक्सेना, निवासी - बालाजी मन्दिर के पास, बदायूं रोड, बरेली द्वारा मृत्योपरान्त अपने मृत शरीर को इस चिकित्सा संस्थान के शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए दान देने के संकल्प करने पर उनका और उनके परिवार का आभार प्रकट करता है।
हम उनकी इस महानता की सराहना करते हैं तथा यह आशा करते हैं कि इससे समाज में जागरूकता पैदा होगी। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं चिरायु होने की कामना करते हैं।
प्राधिकृत हस्ताक्षरी
Dr. (Lt.Col.) R.P. Singh Medical Superintendent SPMS Institute of Medical Sciences,