महराजगंज : जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक, वेतन बाधित करने का निर्देश
महराजगंज : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा द्वारा आज गुरुवार को घुघली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शिक्षकों की अनुपस्थिति व छात्रों की कम उपस्थिति पर डीएम नाराज हुए और अनुपस्थित शिक्षको का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक सहित कुल 06 शिक्षकों में सिर्फ एक सहायक अध्यापक उपेंद्र मिश्रा उपस्थित मिले जबकि मुन्ना कु. शर्मा और सुलक्षणा संयोगी अवकाश पर थे। वहीं प्रधानाध्यापक पवन कुमार पटेल, सहायक अध्यापक चंद्रभान तिवारी और बाल कृष्ण तिवारी अनुपस्थित मिले। सहायक अध्यापक चंद्रभान तिवारी पूरे महीने में अनुपस्थित रहे हैं। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। 231 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 5 बच्चे मिले उपस्थित।
विद्यालय में कुल नामांकित 231 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 05 बच्चों की उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने बीएसए को जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शैक्षिक कार्यों में इस प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम और नायब तहसीलदार विवेकानंद दुबे उपस्थित रहे।