महराजगंज : न्याय पंचायत स्तरीय रैली दिनांक 07.11.2022 से पूर्व प्रतियोगिता पूर्ण करते हुए ब्लाक स्तरीय रैली दिनांक: 12:11.2022 से पहले आयोजित कराने का निर्णय लिया गया के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पत्र हुआ जारी
कार्यालय:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज।
पत्रांक / जनपदीय खेलकूद ऐसी / 8344 64726022-23
दिनांक 8 नवम्बर, 2022
1- समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद-महराजगंज। 2- समस्त क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक/शिक्षिका, जनपद-महराजगंज।
आपको अवगत कराया जाता है कि दिनांक: 29.102022 को आयोजित जनपदीय कीड़ा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार दिनांक: 17, 18 व 19 नवम्बर, 2022 को जनपदीय बेसिक बाल कीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन दिग्विजयनाथ इण्टरमीडिएट कालेज, चौक बाजार, क्षेत्र-मिठौरा, महराजगंज के खेल मैदान
पर किया गया है। अस्तु आपको निर्देशित किया जाता है कि जनपदीय कीड़ा समिति के द्वारा निम्नवत्नि र्णय लिये गये है:
1-न्याय पंचायत स्तरीय रैली दिनांक 07.11.2022 से पूर्व प्रतियोगिता पूर्ण करा लेनी है। 2-ब्लाक स्तरीय रैली दिनांक: 12:11.2022 से पहले आयोजित कराने का निर्णय लिया गया
है। 3- जनपदीय स्तरीय रैली दिनांकः 17, 18 व 19 नवम्बर 2022 को होना सुनिश्चित किया गया है।
4- जनपद स्तरीय रैली का आयोजन स्थल- दिग्विजयनाथ इण्टरमीडिएट कालेज, चीक
बाजार, क्षेत्र-मिठौरा महराजगंज के खेल ग्राउण्ड पर होना सुनिश्चित किया गया है। 5-दिनांक 16.11.2022 तक सफल प्रतिभागियों की सूची सहित पात्रता प्रमाण-पत्र के आधार कार्ड की फोटो कापी के साथ मानक को पूर्ण करते हुए निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित प्रारूप पर देना सुनिश्चित करे शिथिलता कदापि क्षम्य नहीं है।
6- खेलकूद रैली में प्राथमिक स्तर (6 से 11 आयु वर्ग) प्रतिभागी बालक/बालिकाओं की जन्मतिथि 31.12.2011 के बाद की होनी चाहिए। आयु के सम्बन्ध में के०के०एफ०आई० द्वारा निर्धारित मानक आयु (वर्ष) + वजन (किलाग्राम) + ऊँचाई (से०मी०) 190 अंक कुल योग
होना चाहिए।
7- पूर्व माध्यमिक स्तर (11 से 14 आयु वर्ग) के प्रतिभागी बालक/बालिकाओं की जन्मतिथि 31.12.2008 के बाद की होनी चाहिए आयु के सम्बन्ध में के०के०एफ०आई० द्वारा निर्धारित मानक- आयु (वर्ष) + वजन (किलाग्राम) + ऊँचाई (से०गी०)- 215 अंक कुल योग होना चाहिए। 8-प्रतिभागी के 28 दॉत से अधिक होने पर कदापि प्रतिभाग नहीं कराया जायेगा। 9- खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र / छात्रा परिषदीय / अशासकीय सहायता प्राप्त
विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। 10 प्रतिभागी बच्चों का आधार कार्ड एवं विद्यालय का एस०आर० संख्या अनिवार्य रूप से सूची के साथ संलग्न हो ।
11- विद्यालय स्तर पर तैयार की गयी सीट पर स्तरवार चयनित बच्चों की सूची हस्ताक्षरित होनी चाहिए।