विद्यालयों में पढ़ाई के घंटे के बारे में 20 तक मांगी रिपोर्ट
लखनऊ । डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों में पढ़ाई के घंटे समेत सभी शैक्षणिक कार्यों के लिए निर्धारित समय-सारिणी के पालन के संबंध में 20 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी है।
बुधवार को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवधि एवं कार्य निर्धारण के संबंध में पूर्व में जारी शासनादेश के अनुपालन की स्थिति पर असंतोष जताया है। शासनादेश में प्रत्येक शैक्षिक सत्र में 240 शिक्षण दिवस का संचालन किया जाना अनिवार्य है। इसी तरह निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, डीबीटी एवं अन्य किसी भी सामग्री के वितरण का कार्य विद्यालय अवधि के बाद ही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
'सरल एप' के जरिए निपुण परीक्षा 10 से
लखनऊ। कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों की 'सरल एप' के जरिए निपुण परीक्षा आगामी 10 नवंबर से 30 नवंबर तक कराई जाएगी। लखनऊ मंडल के जिलों में यह परीक्षा 18 अक्तूबर को हो चुकी है।