महराजगंज : राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले 47 छात्र-छात्राओं की टोली शैक्षिक भ्रमण हेतु रवाना
- राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले पचास छात्र-छात्राओं में से 47 बच्चे ही बेसिक शिक्षा विभाग......
महराजगंज। राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले पचास छात्र-छात्राओं में से 47 बच्चे ही बेसिक शिक्षा विभाग के एक्सपोजर विजिट के लिए शनिवार को रवाना किया। लक्ष्मीपुर ब्लाक के बीईओ अगनित कुमार गौड़ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी एवं मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीईओ से जब कार्यक्रम की जानकारी ली गई कि बच्चे भ्रमण में कहां जायेंगे और क्या-क्या बच्चों के भ्रमण के दौरान शामिल है तो उनका कहना था कि एक्सपोजर विजिट के दौरान कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों को गोरखपुर तारामंडल, 7डी थिएटर, गोरखपुर चिड़ियाघर, रामगढ़ ताल, गोरखनाथ मंदिर आदि का भ्रमण कराया जाएगा। जिसका लाभ बच्चों को उनकी वैज्ञानिक सोच व क्षमता में वृद्धि करेगा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी एवं मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी का भी कहना था कि सरकार एवं विभाग ने परिषदीय के बच्चों के शैक्षिक भ्रमण की जिस परम्परा स्थापित कर रही है वह निश्चित तौर छात्र छात्राओं के लिए नया अनुभव होगा और उनके शैक्षिक विकास में बहुत बड़ा योगदान होगा।
इस दौरान विकास नारायन मिश्रा, गिरिजेश पाण्डेय, सुदामा प्रसाद चौहान, डॉ प्रभुनाथ गुप्ता, संजय पटेल, शिवम् त्रिपाठी, नन्दकिशोर त्रिपाठी, मनीष सिंह, प्रियंका सिंह, आशुतोष पाण्डेय, शर्मिष्ठा सिंह, दिनेश यादव, राजेश यादव, मुकेश चौहान, जयदयाल प्रजापति, शिवराम, वीरेंद्र आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बच्चों के साथ एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए।