लखनऊ : नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने प्रदेश के 85 फीसदी आंगनबाड़ी केंद्रों को मिला नल कनेक्शन
लखनऊ। प्रदेश सरकार हर घर को नल कनेक्शन की सुविधा देने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी शुद्ध पेयजल पहुंचा रही है। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने प्रदेश की 1 लाख 46 हजार 968 आंगनबाड़ी केन्द्रों को टैप कनेक्शनों से जोड़ दिया है। 25 हजार 978 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन देने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 1 लाख 72 हजार 946 है। जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यूपी में करीब 85 फीसदी से अधिक आंगनबाड़ी केद्रों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। बता दें कि यूपी में आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे अधिक है।