महराजगंज : विकास क्षेत्र लक्ष्मीपुर में धनप्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष एवं हरिश्चन्द्र चौधरी मंत्री पद पर हुए निर्विरोध निर्वाचित
महराजगंज । आज दिनांक 11/11/2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र लक्ष्मीपुर के बीआरसी पर निर्धारित समय पर निर्वाचन प्रक्रिया को जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी और जिलामंत्री जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र, पर्यवेक्षक राघवेंद्र पाण्डेय अध्यक्ष नौतनवां तथा अलाउद्दीन खां अध्यक्ष बृजमनगंज एवं अनूप चौधरी मंत्री की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। अध्यक्ष पद के लिए धनप्रकाश त्रिपाठी ने और मंत्री पद के लिए हरिश्चन्द्र चौधरी ने नामांकन किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संवैधानिक व्यवस्था के निर्धारित समय के अन्दर अध्यक्ष पद हेतु मात्र धनप्रकाश त्रिपाठी एवं मंत्री पद हेतु हरिश्चन्द्र चौधरी का ही नामांकन हुआ। निर्धारित समय के बाद अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर दाखिल नामांकन को वैध पाया गया। इस प्रकार अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर एक-एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध रुप से अध्यक्ष पद पर धनप्रकाश त्रिपाठी एवं मंत्री पद पर हरिश्चन्द्र चौधरी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित घोषित करते हुए शुभकामनाओं सहित बधाई दिया ।
निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी होने के बाद लक्ष्मीपुर के समस्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हुए शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिया। निर्विरोध नवनिर्वाचित मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी ने शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा खड़े रहने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही पूरी कार्य समिति ने भी शपथ ग्रहण भी कर लिया। इस पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संचालन करने का कार्य मनोज कुमार दूबे जी ने किया।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली अंसारी, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विचित्र नारायण त्रिपाठी, विजय प्रताप पाण्डेय, वीरेंद्र मौर्या, चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, विजय प्रकाश द्विवेदी, विकास मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, हरिश्चन्द्र यादव, संजय पटेल, कमलेश साहनी, विनय साहनी, श्रीषि मौर्या, नन्दकिशोर त्रिपाठी, विद्यमान यादव, प्रताप वर्मा, नीलेश त्रिपाठी, प्रदीप, संदीप, शिवम् त्रिपाठी, शिवराज, संजय कुमार, प्रमोद दूबे, धनुष धारी, अनीता, पुष्पा त्रिपाठी, गिरिजेश पाण्डेय, मंजू चौधरी, विक्रम सिंह, नेत्रपाल, आशुतोष पाण्डेय, सुनील प्रजापति, शिवाकांत पाण्डेय, बृजेश पाठक, मनीष सिंह, दयानन्द त्रिपाठी सहित विकास क्षेत्र लक्ष्मीपुर के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।