महराजगंज : नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री की एक आवश्यक बैठक शिक्षक भवन महाराजगंज पर जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक, शिक्षकों के समस्याओं के निस्तारण कराने पर बनी रणनीति
महराजगंज । आज दिनांक 23/12/2022 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज के समस्त विकास क्षेत्रों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री की एक आवश्यक बैठक शिक्षक भवन महाराजगंज पर जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि वर्ष 2022 की सदस्य सूची,डेलिगेशन सूची एवम कार्यसमिति की सूची सभी ब्लॉक से 25 तक अवश्य उपलब्ध करा दें जिसे प्रदेश पर जमा किया जा सके। बैठक में भीषण ठंड एवं कोहरे से विद्यालय समय में परिवर्तन,चयन वेतनमान,एरियर भुगतान,दिव्यांग भत्ता,उपार्जित अवकाश,अर्जित अवकाश, प्रान किट की उपलब्धता, एनपीएस फॉर्म न भरने पर वेतन बाधित करने पर चर्चा,प्रोन्नत वेतनमान ,एरियर आदेश,छूटे हुए बोनस के भुगतान आदि समस्याओं पर चर्चा हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्यायों के समाधान के लिए सदैव तत्पर है तीन वर्षों से लंबित नगरीय भत्ता की पत्रावली का निस्तारण संगठन के प्रयास से संभव हो पाया है ।सभी शिक्षक संगठन में विश्वास बनाए रखें उनके हितों के लिए संगठन हमेशा खड़ा रहेगा।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह,जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली,राघवेंद्र पांडेय,हरीश शाही,अलाउद्दीन खां,अरविंद गुप्ता ,बालमुकुंद पाठक (संयोजक), संजय यादव,विजय पांडेय,देवेंद्र मिश्र,वीरेंद्र सिंह,धनप्रकाश त्रिपाठी,अखिलेश पाठक,धन्नू चौहान,मनोज वर्मा ,विरेंद्र मौर्य,हरिश्चंद्र चौधरी,दयानंद त्रिपाठी, राजेश यादव,जगत प्रसाद,अनूप कुमार ,विजय यादव सह संयोजक,चंद्रभूषण पटेल सह संयोजक सहित सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।