बाराबंकी : UP के इस सरकारी स्कूल के बच्चे किसी से कम नहीं, फटाफट बोलते हैं अंग्रेजी
Barabanki News: शिक्षक के मुताबिक उनकी नियुक्ति से आज तक ऐसा कोई दिन नहीं रहा जिस दिन खाना न बना हो. यदि कंनवर्जन कास्ट या राशन आने में कभी लेटलतीफ भी हो गया हो. लेकिन मिड डे मिल कभी भी प्रभावित नहीं हुआ
Barabanki News: जिनको पढाने के लिये सिर्फ एक शिक्षक इमामुद्दीन अंसारी के कन्धे पर जिम्मेदारी है.
बाराबंकी. बाराबंकी के विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र के अन्तर्गत सरकारी परिषदीय स्कूल ऐसे भी है. जो प्राईवेट कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है और उनको भी मात देते हुए नजर आते है. यहां पर पढने वाले स्कूली छात्र भी किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है और फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत कर रहे हैं. हम बात कर रहे है विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल पट्टी की. जहां पर लगभग 100 से अधिक बच्चे नामांकित हैं. जिनको पढाने के लिये सिर्फ एक शिक्षक इमामुद्दीन अंसारी के कन्धे पर जिम्मेदारी है.
स्कूल मे भले ही शिक्षक का अभाव हो. लेकिन व्यवस्था के मामले में किसी अन्य स्कूल से पीछे नहीं है. यहां पर चाहे मिड डे मिल में गुणवत्ता मीनू व निर्धारित समय की बात हो चाहे शिक्षा की बात. सभी मामले अन्य विद्यालय की अपेक्षा बिल्कुल अलग दिखाई पड़ता है. यहां पर लंच के बिल्कुल निर्धारित समय सारिणी पर ही बच्चों का खाना तैयार कर लिया जाता है. खाना खाकर फिर पढाई शुरू कर दी जाती है.