सोनभद्र : वन वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी-- डॉ बृजेश।
वन महोत्सव जागरुकता सप्ताह के अवसर पर प्रथम दिन कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा पर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा के नेतृत्व में वन जागरुकता संबंधी स्लोगन के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें "धरती करे पुकार -वृक्षारोपण से करो श्रृगार", "जहां है हरियाली -वहां खुशहाली" "वृक्ष लगाएंगे -धरती को सजाएंगे" "वृक्ष है उपकारी दवा- वृक्ष से ही मिलती है हवा" "वृक्ष है जीवन की निशानी- वृक्ष ही बरसाते हैं पानी" आदि नारे लगाते हुए प्रभात फेरी गांव में भ्रमण की। इसके बाद प्रार्थना सभा में तब्दील हो गई प्रार्थना सभा के उपरांत बच्चों को वृक्ष लगाने एवं उनके संरक्षण की शपथ डॉ बृजेश महादेव द्वारा दिलाई गई। अपने संबोधन में डॉक्टर बृजेश ने कहा कि वन एवं वृक्ष दोनों जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृक्षों से हमें कई लाभ मिलते हैं। अत: इनका संरक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सभी व्यक्ति एक एक पौधे लगाने का संकल्प लें। इस अवसर पर प्रदीप ज्ञानेश दीपक पवन रमेश शिव शंकर उर्मिला ममता दुर्गावती रजवंती अतवारी सीता आदि उपस्थित रहीं