77वे स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को किया गया सम्मानित।
कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार कृषि सहायक नगवा सोनभद्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विशाल कुमार ऑपरेटर ग्राम पंचायत पल्हारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जय प्रसाद ने किया तथा संचालन का कार्य डॉक्टर बृजेश महादेव ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा द्वारा किया गया, सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने विजई विश्व तिरंगा प्यारा के साथ आकर्षक नारे लगाते हुए ग्राम पंचायत का भ्रमण किया फिर 10:15 बजे ध्वजारोहण हुआ और बच्चों ने रंगारंग आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वन महोत्सव, आजादी का अमृत महोत्सव, भूगर्भ जल महोत्सव के अवसर पर हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त 50 बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें लखंदर कक्षा आठ सनूप कक्षा आठ चंदन कक्षा 5 सुषमा कक्षा आठ रूपा कक्षा 5 फूलन का 3 किशन कक्षा 7 सत्यजीत कक्षा 7 संदीप कक्षा दो गायत्री कक्षा 6 हीरावती कक्षा 6 राजेश कक्षा 8 राकेश कक्षा 8 रूपा कक्षा आठ जानकी कक्षा 5 कलावती कक्षा 8 अरविंद कुमार कक्षा 7 विश्वनाथ कुमार कक्षा 6 आरती कक्षा 7 निर्जला कक्षा 7 गुंजा कक्षा 7 जानकी कक्षा 5 जयप्रकाश कक्षा 6 संदीप कक्षा 7 बसंती कक्षा 6 मनोरमा कक्षा 7 अनीता कक्षा 7 रीना कक्षा 7 खुशबू कक्षा 7 ममता कक्षा 6 विशाल कुमार कक्षा 6 कृष्ण कुमार कक्षा 7 प्रदीप कक्षा 2 आदर्श कक्षा 3 अभिमन्यु कक्षा 3 को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख आयोजन निबंध प्रतियोगिता कविता और गायन प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता राइटिंग प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता रहा। अंत में बच्चों को विशेष भोजन के साथ मिष्ठान वितरित किया गया।