सुल्तानपुर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय साढ़ापुर में पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन
पूर्व माध्यमिक विद्यालय साढ़ापुर वि. क्षे.-प्रतापपुर कमैचा जनपद-सुलतानपुर में आज रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसका थीम 'पर्यावरण ' रहा। उसी के अनुसार छात्राओं ने मेंहदी अपने हाथों में लगाई सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधने की तैयारी की गई, जिसमें बहनों ने भाइयों को रोली, तिलक लगाते हुए रक्षासूत्र बाधकर मिठाई से मुँह मीठा करवाया, भाइयों ने भी बहनों को अपनी तरफ से उपहार दिया साथ ही साथ उनके स्वस्थ और प्रसन्न रहने और उनकी जीवनभर रक्षा का वचन दिया। बच्चों द्वारा हम सभी के भी हाथों में राखी के धागे बाधे गए। मन बहुत प्रफुल्लित था। हमारे विद्यालय परिवार में कुल तीन जन में बहिन स्वरूप अध्यापिका ने हमलोगों की कलाइयों को अपने राखी के धागे से सुशोभित कर दिया।ईश्वर सदैव इन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। सब बहनों को उपहार देकर बहुत अच्छा लगा।बहनों का आशीर्वाद हम पर हमेशा की तरह बना रहे।कार्यक्रम का संचालन सत्येन्द्र कुमार सिंह ने किया