सुल्तानपुर :पूर्व माध्यमिक विद्यालय साढ़ापुर में पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती को *शिक्षक दिवस* के रूप में विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने पूरी साज-सज्जा, फूल-माला, तथा केक काटकर उद्देश्यपूर्ण तरीके से पूरे धूम- धाम और विधि-विधान से मनाया।
शिक्षक......
चुनौतियों से लड़कर जो
हमें आगे बढ़ना सिखाते हैं
वह शिक्षक कहलाते हैं
हर कदम पर जो सफलता
का नया मार्ग दिखाते हैं
वह शिक्षक कहलाते हैं
सही और गलत की जो
पहचान कराते हैं
वह शिक्षक कहलाते हैं
भाग्य के भरोसे ना बैठे हो
जो हमें मेहनत करना सिखाते हैं
वह शिक्षक कहलाते हैं
ज्ञान के दीप जला
जो हमें संस्कार सिखाते हैं
वह शिक्षक कहलाते हैं।
आयोजन के इस क्रम में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका टॉपिक ' वर्तमान समय और शिक्षक' रहा। श्रुतिलेख प्रतियोगिता, चार्ट लेखन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदर्श शिक्षक के गुण पर भाषण प्रतियोगिता* भी करवाई गई। सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कृत किया गया। मिष्ठान वितरण और शुभकामना संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया