मीना मंच का चुनाव संपन्न
गुंजा अध्यक्ष और रीना उपाध्यक्ष उर्मिला देवी सुगमकर्ता नामित
पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र में मीना मंच एवं पावर एंजेल का गठन किया गया जिसमें कक्षा चार से कक्षा 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। डॉ बृजेश कुमार सिंह ब्लाक स्काउट शिक्षक नगवां की देखरेख में कक्षा अध्यापकों द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें सर्वसम्मत से अध्यक्ष के पद पर गुंजा कुमारी कक्षा 8 एवं उपाध्यक्ष के पद पर रीना कुमारी कक्षा 8 को चयनित किया गया। कक्षा अध्यापकों द्वारा हर कक्षा में एक प्रेरक एक सह प्रेरक का चयन किया गया जिन्होंने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया। प्रेरक एवं सहप्रेरकों द्वारा पूनम कक्षा 8 गायत्री कक्षा 7 एवं ममता कक्षा 6 को पावर एंजेल के रूप में चयनित किया गया। इस प्रकार मीना मंच के गठन में हर कक्षा से पांच बालिका एवं दो बालक एवं कक्षा चार से दो व कक्षा पांच से तीन बालिकाओं को चयनित किया गया जिसमें अंजनी फूलन देवी सीमा रुस्तम रूप ममता चंदन अजीत सत्यजीत सनूप बसंती सीमा हीरावती आदि प्रमुख हैं। महिला सुगमकर्ता के रूप में श्रीमती उर्मिला देवी और पुरुष सुगमकर्ता के रूप में श्री रमेश कुमार को चयनित किया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण के दौरान डॉक्टर बृजेश महादेव ने बताया कि बालिकाओं के मुद्दों को सरल एवं सहज रूप से समझने के लिए मीना नाम की लड़की का एक काल्पनिक चरित्र बनाया गया है। प्रत्येक वर्ग एवं समाज की बालिकाएं स्वयं का इससे जुड़ाव महसूस कर सकती है। मीना एक उत्साही और विचारवान किशोरी है जिसमें उमंग, उल्लास, सहानुभूति और सहायता का भाव है। वह समस्याओं और सामाजिक बाधाओं के विरुद्ध लड़ने का जज्बा रखती है और समस्या समाधान हेतु किसी से बातचीत करने में हिचकिचाती नहीं है। मीना मंच ने बालिकाओं को अपनी बात अभिव्यक्त करने हेतु एक मंच दिया है। यह बालिकाओं को शिक्षा से जुड़ने, नियमित विद्यालय आने और लिंग आधारित भेदभावों के प्रति सजग रहने में प्रोत्साहित करता है। परोक्ष रूप से बालिकाओं में आत्मविष्वास का विकास, समस्याओं के समाधान ढूढ़ने का कौशल एवं नेत्तृव क्षमता जैसे मूलभूत जीवन कौषल का विकास करने का अवसर देता है। इस अवसर पर ज्ञानेश त्रिपाठी प्रदीप गुप्ता पवन कुमार सिंह दीपक मौर्य रमेश कुमार उर्मिला देवी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।