महराजगंज : यदि किसी अध्यापक/अध्यापिका को उक्त सूची पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो सम्बन्धित अध्यापक अपने-अपने मानव सम्पदा आई०डी० से मिलान करते हुए अपनी आपत्ति आनलाइन पोर्टल बेवसाइट पर दिनांक 31.08.2024 तक प्रत्येक दशा में अंकित / दर्ज कराना करें सुनिश्चित।
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
जनपद- महराजगंज ।
/2024-25 दिनांक:- 30 अगस्त, 2024
सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के पत्रांकः बे०शि०प०/8412-8496/2024-25 दिनांक 12.08.2024 के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में समायोजन हेतु प्राप्त सरप्लस अध्यापकों की सूची एवं रिक्त पदों वाले विद्यालयों की सूची आनलाइन पोर्टल बेवसाइट -
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in पर उपलब्ध कराते हुए उक्त दोनो सूची पर सम्बन्धित अध्यापकों से दिनाक 31.08.2024 तक आपत्ति प्राप्त कर आपत्तियों का निस्तारण समिति से कराकर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया था, जिसके कम में सरप्लस, अध्यापकों की सूची एवं रिक्त पदों वाले विद्यालयों की सूची संलग्न करते हुए कार्यालय के पत्रांक / 4486-91/2024-25 दिनांक 28.08.2024 के द्वारा निर्देशित किया जाता है कि उक्त सूची अध्यापक / अध्यापिकाओं को अवलोकनार्थ नोटिस वोर्ड पर चस्पा कराते हुए अपने स्तर से निर्देशित करें कि यदि किसी अध्यापक/अध्यापिका को उक्त सूची पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो सम्बन्धित अध्यापक अपने-अपने मानव सम्पदा आई०डी० से मिलान करते हुए अपनी आपत्ति आनलाइन पोर्टल बेवसाइट-
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in पर दिनांक 31.08.2024 तक प्रत्येक दशा में अंकित / दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
उक्त के कम में सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा अध्यापकों से आपत्ति प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 02.09.2024 तक कर दिया गया है। अतएवं उपरोक्तनुसार किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो सम्बन्धित अध्यापकों से अपनी आपत्ति आनलाइन पोर्टल पर दिनांक 02.09. 2024 तक प्रत्येक दशा में अंकित / दर्ज कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति पर विचार कर पाना सम्भव नही होगा।