महराजगंज । लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें ब्लाक के 96 ग्राम पंचायतों के विद्यालयों के दो दो शिक्षक प्रतिभाग किए।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर सुदामा ने कहा कि जल है तो कल है, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”।
जिला समन्वयक महेन्द्र निषाद एव प्रशिक्षक दीप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि हमें जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जाकर जल बचाने के लिए जागरूक करना है और जल को एकत्रित करके जल के महत्व को समझना है।
प्रशिक्षण में जल जांच के मुख्य बिंदुओं को बताकर साझा किया। स्वच्छ जल पीने के उपयोगिता पर चर्चा किया। वक्ताओ ने बताया कि सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत आने वाली पीढ़ियों के लिए जल की स्वच्छता को देखते हुए जल का सही उपयोग और स्वच्छ जल पीने को मिले, इसके लिए पहल की है। प्रशिक्षण के अन्त में लक्ष्मीपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, सुदामा चौहान, विकास नरायन मिश्र, डॉ. प्रभुनाथ गुप्त, दयानन्द त्रिपाठी, ध्रुवनारायण गुप्त, नन्द किशोर तिवारी, प्रमोद द्विवेदी, विंध्याचल चौधरी, मनोज दूबे, संजय कुमार, अमित मिश्रा, दिनेश यादव, डॉ.देवेंद्र राव, शैलेष मिश्रा, सुरेश, रामकृपाल, रविश तिवारी, विजयकांत पाण्डेय, रविन्द्रनाथ पाण्डेय, महेंद्र कुमार, सहित तमाम शिक्षक और बीआरसी स्टाफ जययाल, शिवचरन, वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।