महराजगंज : UPPSS के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा महाराजगंज से मिल कर शिक्षकों के GPF की धनराशि की वापसी तथा अन्य विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की
महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा महाराजगंज से मिल कर शिक्षकों के जी पी एफ की धनराशि की वापसी तथा अन्य विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग किया ।
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा महाराजगंज को दिए गए पत्र में संगठन ने जनपद गोरखपुर से बकाया जी पी एफ की करोड़ों की धनराशि को वापस लाने की मांग किया ।साथ ही दर्जनों शिक्षकों के दिव्यांग वाहन भत्ता आदेश स्वीकृत होने के बाद भी वेतन में भत्ता न जुड़ने से सवाल उठाया तथा अविलंब दिव्यांग वाहन भत्ता जोड़ने की मांग किया । प्रतिनिधिमंडल ने वित्त एवं लेखाधिकारी से एनपीएस फॉर्म भरने के बाद प्रान नंबर नहीं जेनरेट होने, प्रान किट में त्रुटि सुधार करने ,जी पी एफ तथा एनपीएस की कटौती की धनराशि को अपडेट करते हुए लेखा रजिस्टर में अंकित करने तथा लेखा पर्ची जारी करने,आयकर आगणन के अनुसार त्रुटि रहित फॉर्म 16 समय से उपलब्ध कराने की मांग किया ।जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी ने इसके अतिरिक्त शिक्षकों के एरियर भुगतान ,जी पी एफ ऋण स्वीकृत करने में कार्यालय द्वारा की जा शिथिलता पर सवाल उठाया ।वित्त एवं लेखाधिकारी ने जी पी एफ की बकाया धनराशि को गोरखपुर से वापस लाने हेतु तत्काल पत्र भेजने की बात कही तथा मांग पत्र के सभी बिंदुओं की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह,जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा,कोषाध्यक्ष मनौवर अली,उपाध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय,संयुक्तमंत्री अखिलेश पाठक,घुघली अध्यक्ष अरविंद गुप्ता मंत्री मनोज वर्मा,अध्यक्ष लक्ष्मीपुर धनप्रकाश त्रिपाठी,अवधेश भार्गव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।