महराजगंज : UPPSS के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएसए महाराजगंज से मिल कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का किया मांग।
महराजगंज । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएसए महाराजगंज से मिल कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग किया ।
जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी ने बताया कि काफी समय से शिक्षकों की प्रमुख मांगे लंबित हैं ।प्रमुख मांगो में 12460 भर्ती में नियुक्त शिक्षकों के ऑनलाइन सत्यापन कराकर वेतन भुगतान हेतु आदेश निर्गत करने,चयन वेतनमान ,प्रोन्नत वेतनमान,दिव्यांग वाहन भत्ता ,नगरीय आवासीय भत्ता की लंबित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करके आदेश निर्गत करने,एक दिन के बाधित वेतन को स्पष्टीकरण के आधार पर बहाली आदेश निर्गत करने,लक्ष्मीपुर और नौतनवा विकास क्षेत्र के कई शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन न होने से बाधित की गति वेतन वृद्धि को बहाल करने, यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट डाटा अपडेट न होने से बाधित वेतन बहाल करने आदि हैं ।संगठन ने इन मांगों के संबंध में एक पत्रक बीएसए को सौंपा तथा अविलंब इसके समाधान की मांग किया ।बीएसए ने सभी समस्यायों को शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह,जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ,कोषाध्यक्ष मनौवर अली,उपाध्यक्ष राघवेंद्र पाण्डेय ,संयुक्तमंत्रीअखिलेश पाठक ,अध्यक्ष घुघली अरविंद गुप्ता मंत्री घुघली मनोज वर्मा,अध्यक्ष लक्ष्मीपुर धनप्रकाश त्रिपाठी ,अवधेश भार्गव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।