महराजगंज : 12460 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत नवनियुक्त सहायक अध्यापक / अध्यापिकाओं का राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थियों को जनपदीय चयन समिति के माध्यम से ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।
सचिव,
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज के पत्रांकः बे०शि०प०/4552-4700/2024-25 दिनांक 21.06. 2024 के निर्देशानुपालन में 12460 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत नवनियुक्त सहायक अध्यापक / अध्यापिकाओं का राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थियों को जनपदीय चयन समिति के माध्यम से ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही किये जाने के उपरान्त कार्यालय के पत्राक/2216-23/2024-25 दिनांक 29 जून, 2024 के द्वारा नियुक्त अध्यापक/अध्यापिकाओं को आंवटित विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण कराया गया है, उनमें से जिनके शैक्षणिक अभिलेखों में से दो या दो अधिक का सत्यापन आफलाईन/आनलाईन कार्यालय में प्राप्त हो चुका है उनके माह सितम्बर, 2024 का वेतन भुगतान नियमानुसार प्रारम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। कृपया अधोलिखित सूची में अंकित कर्मचारी के वेतन का भुगतान
मदरलिस्ट में मिलान करते हुए, कार्य प्रमाणित होने पर प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।