गोण्डा : जिले के परिषदीय विद्यालयों में 13 हजार विद्यार्थियों का अब तक नहीं बन सका आधार, बच्चे डीबीटी से वंचित कई बीआरसी पर आधार बनना हुआ बंद
गोण्डा, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बीआरसी पर आधार कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने सुविधा दी है। इसके लिए 17 ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आधार कार्ड बनाने की दो-दो मशीनें लगाई गई थीं। इनमें कहीं दोनों चल रही हैं तो कहीं दोनों बंद पड़ी है। 13 हजार बच्चों का आधार नहीं बनने से उनके अभिभावक चक्कर लगा रहे हैं। गुरुवार को रुपईडीह क्षेत्र के बीआरसी बनगाई में परिषदीय स्कूलों के नामांकित छात्रों का आधार बनता मिला। आधार बना रहे शिक्षक निर्दोष कुमार ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के बीआरसी एवं कन्या कंपोजिट विद्यालय खरगूपुर में आधार कार्ड बनाया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय अडबड़वा के छात्र श्रीधर एवं परसा फरेन्दा शुक्ला के विराट का नए आधार
कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है। उधर, जिले में 20 हजार 28 छात्रों के आधार सत्यापन की कार्यवाही पूरी न होने से उन्हें डीबीटी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। । छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से जूते-मोजे और ड्रेस खरीदने के लिए मिलने वाला पैसा भी नहीं मिल पा रहा है। पंडरी कृपाल बीआरसी पर नए शैक्षिक सत्र में एक भी आधार नहीं बनाया गया है। लोगों ने बताया कि आधार मशीन ऑपरेट करने के लिए अनुदेशक की तैनाती
रुपईडीह के बीआरसी बनगाई पर छात्र का आधार कार्ड बनाते शिक्षक।
की गई है। । संबधित विद्यालय में एकल तैनाती होने से पढ़ाई बाधित होती है। इससे कार्ड नहीं बन रहे हैं। वहीं बभनजोत में 11 जुलाई से आधार बनाने बंद कर दिए गए। गए थे। 31 जुलाई से दोबारा आधार बनने शुरू हुए हैं। जिले के सत्रह बीआरसी पर दो-दो मशीनें परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाने के लिए लगाई गई हैं। इनमें बभनजोत, झंझरी, रुपईडीह, परसपुर, बेलसर, मनकापुर तथा हलधरमऊ में दो-दो
20GG हजार बच्चों का सत्यापन के फेर में फंसी डीबीटी का लाभ
■ 17 ब्लॉक संसाधन केंद्र पर लगी थीं दो-दो मशीनें
■ छात्रों को सरकार की ओर से जारी पैसा नहीं मिल रहा
मशीनें आधार कार्ड बनाने के लिए चालू हैं। वहीं, नवाबगंज, वजीरगंज, तरबगंज, करनैलगंज, इटियाथोक तथा मुजेहना में एक-एक मशीन ही चालू है। जबकि छपिया, पंडरी कृपाल और कटरा बाजार में कोई मशीन चालू नहीं है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से ड्रेस, जूते-मोजे के लिए 12 सौ रुपये की धनराशि दी जाती है। इसके लिए विद्यार्थियों का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य
GG चालू शैक्षिक सत्र में अब 13 हजार 345 विद्यार्थियों के आधार कार्ड नहीं बन सके हैं। कई बीआरसी पर लगी आधार मशीनों में कुछ तकनीकी खामियों के चलते बंद हैं। इन्हें अपडेट कराया जा रहा है। सुभांशु, डीसी एमआईएस
है। बीआरसी पर आधार कार्ड बनवाने की सुविधा न मिलने की वजह से बच्चों और अभिभावकों को परेशानी हो रही है। डीसी सामुदायिक सहभागिता समग्र शिक्षा प्रेम शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले के 2609 परिषदीय विद्यालयों में 30 अगस्त तक 3 लाख 2 हजार 341 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। इनमें से 2 लाख 82 हजार 273 छात्रों के खाते में सत्यापन के बाद डीबीटी भेजी गई है। शेष 20 हजार 28 छात्रों की डीबीटी प्रक्रिया चल रही है।