महराजगंज : शासन के निर्देश पर जर्जर परिषदीय विद्यालयों की नीलामी शुरू 2.35 लाख में नीलाम हुआ सरकारी विद्यालय
महराजगंज । शासन के निर्देश पर जर्जर परिषदीय विद्यालयों की नीलामी शुरू हो गई है। मंगलवार को जिम्मेदारों की मौजूदगी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम के 120 वर्ष पूर्व जर्जर भवन की भी नीलामी की गई। यह भवन दो लाख 35 हजार 100 रुपये में नीलाम हुआ।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम सदर की नीलामी प्रक्रिया में कुल चार फर्म ने भाग लिया। इसमें बालाजी इंटरप्राजेज, मेसर्स अभय कुमार जायसवाल, मां उषा ट्रेडर्स, राघवेंद्र मिश्र शामिल हुए। निर्धारित समय पर नीलामी प्रक्रिया के मानकों के अनुसार बोली प्रारंभ की गई। अंतिम बोली में मां उषा ट्रेडर्स द्वारा 231000 रुपये, बालाजी ईटरप्राइजेज द्वारा 235000 रुपए और मेसर्स अभय कुमार जायसवाल द्वारा 235100 रुपए बोली लगाई गई । इस प्रकार विभाग द्वारा निर्धारित नीलामी के लिए न्यूनतम धनराशि 234848 रुपए से ऊपर की बोली लगने के बाद में मेसर्स अभय कुमार जायसवाल 235100 रूपये अंतिम बोली के रूप में नीलामी पूर्ण की गई। नीलामी प्रक्रिया में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।