एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

रुड़की : शिक्षक वह दीपक हैं, जो हमें अज्ञानता के अंधकार को दूर कर जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं - विधायक

0 comments
रुड़की : शिक्षक वह दीपक हैं, जो हमें अज्ञानता के अंधकार को दूर कर जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं - विधायक 
 रिपोर्ट/फोटो -संजय वत्स
रूडंकी/बहादराबाद ‌। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक, समाज की रीढ़ होते हैं और समाज के आदर्श व्यक्तित्व के रूप में माने  जाते हैं,  शिक्षक की भूमिका समय के साथ बदलती गई है और आज वह शिक्षण से कहीं आगे बढ़ गई हैं। उन्होने शिक्षको से समाज के नवनिर्माण का आह्वान किया।

विधायक उमेश कुमार शर्मा आज यहॉ बौंगला स्थित गंगा फार्म हाऊस में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर  ने उन्होने कहा कि शिक्षक वह दीपक हैं, जो हमें अज्ञानता के अंधकार को दूर कर जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।

भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश ने कहा कि शिक्षक हमें समाज में रहने और आगे बढ़ने की सीख देने के साथ-साथ शिक्षक हमें जीवन जीना भी सिखाते हैं। वह न सिर्फ हमारे वर्तमान को संवारते हैं, बल्कि हमारा भविष्य भी निखारते हैं।झबरेडा विधायक विरेन्द्र जाती ने कहा कि शिक्षक वह दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। वे हमें न केवल किताबों का ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन की मूलभूत सीख भी सिखाते हैं। वे हमें आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और नैतिक रूप से सशक्त बनाते हैं।

मुख्य शिक्षाधिकारी के के गुप्ता ने कहा की शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण और कठिन परिश्रम को सम्मान देने और उनकी छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए मनाया जाता है।खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मैराज अहमद, भगवानपुर अभिषेक शुक्ला , बहादराबाद व लक्सर के विनोद शाह, भानू प्रताप ने भी शिक्षको को समाजिक उत्थान के लिये भरसक प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चौहान , उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान व मंत्री जितेन्द्र चौहान , कोषाध्यक्ष पंकज लोचन ने समस्त सेवाननिवृत्त शिक्षको व नवनियुक्त शिक्षको  व उत्कृष्ट विद्यालयों को सम्मानित किया।

इस अवसर सुंदर पाल,राकेश पंवार, मुनेश कुमार,राजीव श्रीमती मंजू कपूर,  निरोम,बीर सिंह,अनिल चमोली,अरविंद शर्मा, साधु राम,राजेश कुमार, दीपक, कुलदीप, निजपाल,अमित चतुर्वेदी,चरण सिंह,चन्द्र भूषण,अश्वनी कुमार,मनमोहन शर्मा, पुष्पेंद्र,पंकज,कुबेर दत्त, इकराम मुफ्ति,  मांगेराम,कमल कौशिक,श्री कांत शर्मा,अजय शर्मा, कामिनी, हेमलता चौहान, मोनिका, अनुरागिनी, पूजा, निशा, श्रद्धा, मंजू, नितिन, आलोक, राजीव शर्मा, कीर्ति, संजय वत्स, विजेंद्र,कुलदीप,केहर सिंह, प्रवीण, रजनीश, अनिल चमोली, राजेश, राजेन्द्र, बबिता, मंजू, सुमित कुमार दीपक प्रवीण कुमार प्रदीप कुमार वीर कुमार राजेश चौहान संजय कुमार योगेश कुमार अंजू पूजा पाराशर वर्षा चौहान सरिता चंदोला अनुभूति संदीप पाराशर विपिन सकलानी विभिन्न वशिष्ठ प्रीति चौहान ममता शर्मा शैलजा ज़ख्मोला योगेश चौहान यादराम आशीष मुर्तजा रघुवीर सरिता रावत मीरा भारद्वाज संतोष शशि श्रीवास्तव दीक्षांत शिखा चौहान शिखा वशिष्ठ नीरज चौहान भूपेंद्र चौहान राजेश खन्ना संजीव बोरी सुशील कुमार शर्मिला चौहान ज्योति नारंग , नीलम लता चौहान,  अर्जुन चौहान अरुण कुमार तरुणअंजू वर्मा  प्रेरणा शर्माआदि जनपद के सैकडो शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे। संचालन आशीष कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।