एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : समेकित शिक्षा एवं पी०एम० श्री योजना के अन्तर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उपस्कर एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु विकास क्षेत्र-फरेन्दा, परतावल, व नौतनवां में शारीरिक, बौद्धिक, दृष्टि एवं वाक्‌श्रवण दिव्यांग बच्चों का उपस्कर उपकरण, मापांकन एवं वितरण तिथि के सम्बन्ध में।

0 comments
महराजगंज : समेकित शिक्षा एवं पी०एम० श्री योजना के अन्तर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उपस्कर एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु विकास क्षेत्र-फरेन्दा, परतावल, व नौतनवां में शारीरिक, बौद्धिक, दृष्टि एवं वाक्‌श्रवण दिव्यांग बच्चों का उपस्कर उपकरण, मापांकन एवं वितरण तिथि के सम्बन्ध में।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज।
-----------------------------------------------------------------
अपील
बीआरसी/ एनपीआरसी/प्रधानाध्यापक / शिक्षामित्र /अनुदेशक / रसोइया/ *समर्थ नोडल टीचर* / अभिवाहक महोदय /ग्रामप्रधान
समग्र शिक्षा अभियान द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के तरफ से 6-18 वर्ष या कक्षा 1-8 तक पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिनांक 18/09/2024 को सुबह 9 बजे से बीआरसी फरेंदा में एवं 20/09/2024/ बी आर सी नौतनवा में कैम्प का आयोजन किया गया है जहाँ पर दिव्यांग (CWSN) बच्चों को फ्री में ट्राईसाइकल, व्हीलचेयर, वैसाखी ,कैलिपर्स , अंध छड़ी ,कान की मशीन इत्यादि का जांच करके वितरण किया जाएगा। जिसमे लक्ष्मीपुर बलॉक के समस्त दिव्यांग बच्चे प्रतिभाग कर लाभ ले सकते है।
आवश्यक दस्तावेज
-------------------------
1. चार फ़ोटो पूरा शरीर मे विकलांगता दिखतीं हो
2. प्रधान से 50000 Rs वार्षिक प्रमाण पत्र
3. फ़ोटो युक्त पहचान पत्र । आधार या विद्यालय से आईकार्ड या प्रधान से निवास 
4.प्रधानाध्यापक से अध्ययनरत प्रमाण पत्र प्रवेशांक सहित।
5. विकलांग प्रमाण पत्र
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
विशेष शिक्षक- 

अवधेश पाल
7007447705
पंकज चौहान
9125477627
दीपू चौरसिया
7217451772

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।