कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज।
-----------------------------------------------------------------
अपील
बीआरसी/ एनपीआरसी/प्रधानाध्यापक / शिक्षामित्र /अनुदेशक / रसोइया/ *समर्थ नोडल टीचर* / अभिवाहक महोदय /ग्रामप्रधान
समग्र शिक्षा अभियान द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के तरफ से 6-18 वर्ष या कक्षा 1-8 तक पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिनांक 18/09/2024 को सुबह 9 बजे से बीआरसी फरेंदा में एवं 20/09/2024/ बी आर सी नौतनवा में कैम्प का आयोजन किया गया है जहाँ पर दिव्यांग (CWSN) बच्चों को फ्री में ट्राईसाइकल, व्हीलचेयर, वैसाखी ,कैलिपर्स , अंध छड़ी ,कान की मशीन इत्यादि का जांच करके वितरण किया जाएगा। जिसमे लक्ष्मीपुर बलॉक के समस्त दिव्यांग बच्चे प्रतिभाग कर लाभ ले सकते है।
आवश्यक दस्तावेज
-------------------------
1. चार फ़ोटो पूरा शरीर मे विकलांगता दिखतीं हो
2. प्रधान से 50000 Rs वार्षिक प्रमाण पत्र
3. फ़ोटो युक्त पहचान पत्र । आधार या विद्यालय से आईकार्ड या प्रधान से निवास
4.प्रधानाध्यापक से अध्ययनरत प्रमाण पत्र प्रवेशांक सहित।
5. विकलांग प्रमाण पत्र
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
विशेष शिक्षक-
अवधेश पाल
7007447705
पंकज चौहान
9125477627
दीपू चौरसिया
7217451772