अमरोहा : उच्च प्राथमिक विद्यालय रहरा की शैक्षिक गुणवत्ता मिली खराब, स्पष्टीकरण तलब
अमरोहा,
बीएसए डॉ. मोनिका को विकास खंड गंगेश्वरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय रहरा में शैक्षिक गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। शौचालय व रसोई घर की सफाई भी ठीक न मिलने पर दो शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
शनिवार को बीएसए ने विकास खंड गंगेश्वरी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरी खादर और उच्च प्राथमिक विद्यालय रहरा का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय देहरी खादर विकास खंड गंगेश्वरी में चार सहायक अध्यापकों में से तीन उपस्थित मिले। दो शिक्षामित्रों में से एक अनुपस्थित मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरी खादर में दो में से एक ही अध्यापक मिले। प्राथमिक विद्यालय देहरी खादर में नामांकन 175 के सापेक्ष 82 विद्यार्थी उपस्थित मिले।