लखनऊ : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पढ़ाने के लिए तैनात किए जाएंगे एजूकेटर
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पढ़ाने के लिए तैनात किए जाएंगे एजूकेटर
लखनऊः सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधारेगी। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से आउटसोर्सिंग पर शैक्षिक परामर्शदाता (एजूकेटर) की तैनाती की जाएगी। एजूकेटर को नियुक्त करने की योजना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य और अधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रदेश में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह साल की आयु के करीब 80 लाख पंजीकृत बच्चे पढ़ते हैं। अभी इन बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पढ़ाती हैं। मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए एजूकेटर नियुक्त करने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस योजना में शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जाएगा। योजना का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनकी बुनियाद को मजबूत बनाना है। अगले चरणों में एजूकेटर की नियुक्तियों से संबंधित विभागों के साथ बैठक के बाद योजना का अंतिम प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।