लखनऊ : अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए मोबाइल फोन से भी कर सकेंगे आवेदन क्लिक कर पूरी ख़बर देखें।
लखनऊ। कंप्यूटर और लैपटॉप की सुविधा नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रतिभाग के लिए मोबाइल फोन से भी आवेदन कर सकते हैं। नरही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने खुद मोबाइल फोन से आवेदन कर इस बात की जानकारी दी। छात्राओं ने बताया कि कंप्यूटर पर एक साथ सभी का आवेदन होना मुश्किल है, ऐसे में मोबाइल के जरिए भी आसानी से आवेदन हो रहे हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्रि योजना की शुरुआत की गई है। नरही राजकीय विद्यालय, जनता इंटर कॉलेज, अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज व राजकीय जुबिली बालिका इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बुधवार को अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन किया। योजना में सभी बोर्ड के कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। परीक्षा में चयन होने के बाद हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार जबकि इंटरमीडिएट विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति योजना में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2024 पर निशुल्क लॉगिन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए फोन या लैपटॉप व कंप्यूटर पर जरूरी प्रमाणपत्र के फोटो अपडेट करने होंगे। एक फोटोग्राफ, लेटेस्ट अंकपत्र व अन्य प्रमाण पत्र लगेंगे।
आभार साभार-अमर उजाला