बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने सदर ब्लाॅक के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भोजन कक्ष, रसोई, शयन कक्ष एवं शौचालय को देखा। डीएम ने भोजन कक्ष में जाकर दाल का स्वाद चख कर गुणवत्ता ठीक बताई। छात्राओं ने भी भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। विद्यालय के स्टाॅफ एवं छात्राओं की उपस्थिति जानने के बाद उसे प्रेरणा एप पर अंकित कराया।
शयन कक्ष एवं शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। उपस्थित स्टॉफ ने बारिश में छत से लीकेज की बात बताई।
डीएम ने मौके पर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर समस्या को दूर करेंगे। डीएम ने पाया कि परिसर में कक्षा 9 से 12 तक के लिए इसी विद्यालय का भवन निर्माणाधीन है। डीएम ने कार्यदायी संस्था यूपी आरएनएसएस को एक माह में भवन हैंडओवर करने के निर्देश दिए।