बलिया : डीआईओएस ऑफिस पहुंची विजिलेंस टीम, फर्जी नियुक्तियों और वेतन भुगतान की जांच
बलिया। विजिलेंस टीम ने शनिवार को डीआईओएस दवेंद्र कुमार गुप्ता से उनके कार्यालय में पूछताछ की। करीब एक घंटे तक टीम जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में रही। इस दौरान कार्यालय के कर्मचारी सकते में रहे। शिक्षकों की फर्जी नियुक्तियों और वेतन भुगतान को लेकर जांच की बात कही जा रही है।
फर्जी नियुक्तियों और वेतन भुगतान की जांच
विभागीय सूत्रों का कहना है कि मेरठ के एडवोकेट मयंक गुप्ता ने शासन से तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ देवेंद्र कुमार गुप्ता के विरुद्ध सात सहायक अध्यापकों के भर्ती शासनादेश के विरुद्ध करने की शिकायत की थी। मामले में उप्र सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ में तत्कालीन बीएसए हापुड़ के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था। इसमें विजिलेंस के एसपी ने कई बार पूछताछ के लिए तत्कालीन बीएसए हापुड़ देवेंद्र कुमार गुप्ता को तलब किया था, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके। इसी संदर्भ में विजिलेंस की टीम शनिवार को पूछताछ करने के लिए जिले में आई थी। उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि विजिलेंस की टीम आई थी, लेकिन हापुड़ से जुड़े मामले के संदर्भ में नहीं बल्कि बलिया जिले में पूर्व में हुई फर्जी नियुक्तियों और वेतन भुगतान को लेकर पूछताछ कर रही थी।
आभार साभार-अमर उजाला