महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
महराजगंज । पूर्व सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष व मंत्रियों की एक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक भवन महराजगंज पर आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष केशवमणि अस्वस्थ रहने के कारण उपस्थित न हो सके। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके निस्तारण को लेकर रणनीति तय हुई। बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बैठक के एजेंडा बिंदु सभी के सामने रखा। इसमें सर्वप्रथम वर्ष 2024 की सदस्यता सूची और सदस्यता कोटा मनी 5 अक्टूबर तक अंतिम रूप से जमा करने पर विचार हुआ। जिलामंत्री ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा ब्लॉक कार्यसमिति, संघर्ष समिति तथा सेवा निवृत्त संघ की समिति की पंजिका को अपडेट करना तथा बैठक एवं कार्यवाही पंजिका को अपडेट करना और वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक सदस्य अध्यापकों की सूची रजिस्टर पर अपडेट करना। बैठक को संबोधित करते हुए
जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षकों की छोटी-छोटी समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर अध्यक्ष/मंत्री अपनी कार्यसमिति के साथ खंड शिक्षा अधिकारी से मिल कर बातचीत करके समस्या का नियमित समाधान कराएं जिससे शिक्षक का विश्वास संगठन में बना रहे साथ ही जिन नए शिक्षकों के पास विशेष योग्यता हो उनका लाभ संगठन को लेना चाहिए, जिससे शिक्षक हित में उनका प्रयोग किया जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2003,2004 में पदोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षकों का चयन वेतनमान में वित्तीय स्तरोन्नयन का लाभ प्राप्त नहीं हुआ जिसे संगठन पत्र देकर प्रभावी कार्यवाही के लिए पहल करेगा। जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक ने गोरखपुर से जी०पी०एफ० धनराशि की वापसी, चयन वेतनमान की लंबित पत्रावली को निस्तारित करना, नगरीय आवासीय भत्ता के आवेदन पर आदेश जारी कराना, दिव्यांग वाहन भत्ता आदेश होने के बाद वेतन में जोड़ने हेतु प्रयास करना आदि मुद्दों पर चर्चा किया।