महराजगंज : गांधी जयंती तक स्कूलों में मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा
महराजगंज। गांधी जयंती को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए माध्यमिक स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सभी माध्यमिक, राजकीय, अशासकीय, अन्य बोर्ड के स्कूल व महाविद्यालय भी सहभागिता निभाएंगे। संवाद, संभाषण, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन इस दौरान किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने इसके लिए आदेश निर्गत किया है।
उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्तूबर के बीच मनाए जाने के निर्देश के तहत वोकल फार लोकल विषय पर संवाद व संभाषण कार्यक्रम का आयोजन 28 सितंबर को गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में होगा। इसमें इंटरमीडिएट के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसी प्रकार विकसित भारत 2047 पर निबंध प्रतियोगिता इसी दिन राजकीय बालिका इंटर कालेज में होगी। इसमें कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
विकसित भारत 2047 पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी इसी दिन महराजगंज इंटर काॅलेज में होगी। कक्षा 6 से 8 तक के प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि किसी भी स्कूल के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में सिर्फ कक्षाओं की बाध्यता का पालन करना होगा। आत्मनिर्भर भारत विषय पर संभाषण 30 सितंबर को आयोजित होगा जिसमें स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। कौशल किशोर तेज प्रताप महाविद्यालय बागापार, गुरू गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया व सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय परतालव में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्तूबर के बीच मनाए जाने के निर्देश के तहत वोकल फार लोकल विषय पर संवाद व संभाषण कार्यक्रम का आयोजन 28 सितंबर को गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में होगा। इसमें इंटरमीडिएट के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसी प्रकार विकसित भारत 2047 पर निबंध प्रतियोगिता इसी दिन राजकीय बालिका इंटर कालेज में होगी। इसमें कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज