अमेठी : बारिश में भीगते हुए बच्चे पहुंचे स्कूल, प्रार्थना सभा के बाद हुई छुट्टी
अमेठी सिटी। परिषदीय विद्यालयों में अवकाश की घोषणा होने से पहले ही बड़ी संख्या में बच्चे रिमझिम बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंच गए। जहां छात्र संख्या कम होने के बाद भी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। करीब साढ़े आठ बजे अवकाश घोषित हुआ। ऐसे में स्कूल से दोबारा घर लौटने में बच्चे भीग गए। वहीं, शिक्षकों की सूचना पर कुछ अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और बच्चों को साथ ले गए।
जिले में बृहस्पतिवार की रात से ही बारिश हो रही थी। शुक्रवार को सुबह स्कूल जाने के समय करीब सात बजे बारिश कुछ कम हुई। इसके चलते स्कूल के आसपास रहने वाले बच्चे भीगते हुए विद्यालय पहुंच गए। परिषदीय व निजी विद्यालयों के शिक्षक भी समय पर पहुंचे। वहीं, कई शिक्षक व बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल नहीं गए। फिलहाल बारिश तेज होने के बाद बीएसए संजय तिवारी ने बारिश के चलते कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय बंद करने के आदेश दिए।
सुबह साढ़े आठ बजे तक आदेश की पुष्टि होने के बाद बच्चों को बारिश के बीच में छोड़ना भी शिक्षकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। कई जगह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दोपहर दो बजे तक बच्चों को बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ा। वहीं कई निजी विद्यालयों में बस से जाने वाले बच्चों को अवकाश नहीं मिल सका।
जिले में बृहस्पतिवार की रात से ही बारिश हो रही थी। शुक्रवार को सुबह स्कूल जाने के समय करीब सात बजे बारिश कुछ कम हुई। इसके चलते स्कूल के आसपास रहने वाले बच्चे भीगते हुए विद्यालय पहुंच गए। परिषदीय व निजी विद्यालयों के शिक्षक भी समय पर पहुंचे। वहीं, कई शिक्षक व बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल नहीं गए। फिलहाल बारिश तेज होने के बाद बीएसए संजय तिवारी ने बारिश के चलते कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय बंद करने के आदेश दिए।
सुबह साढ़े आठ बजे तक आदेश की पुष्टि होने के बाद बच्चों को बारिश के बीच में छोड़ना भी शिक्षकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। कई जगह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दोपहर दो बजे तक बच्चों को बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ा। वहीं कई निजी विद्यालयों में बस से जाने वाले बच्चों को अवकाश नहीं मिल सका।