चन्दौली : स्कूल में बच्चों से कूड़ा फेंकवाने की तस्वीर आई सामने , मामले से अभिभावकों में आक्रोश
चहनिया विकासखंड के टांडाकला कंपोजिस्ट विद्यालय प्रथम में बच्चों का कूड़ा फेंकने का वीडियो वारयल होने के बाद अभिभावकों में आक्रोश है। व्यवस्था के दावों के बीच अगर बच्चों को स्कूल के समय ऐसा काम करवाया जा रहा है तो इस पर परिजन ऐतराज जता रहे हैं। प्रधानाध्यापक ने मामले की जांच करने की बात कही है।
चंदौली के टांडाकला ग्राम सभा के कंपोजिट विद्यालय प्रथम में बच्चों से कूड़ा फेंकवाने की घटना की जानकारी मिलने से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।
वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दें तो तीन बच्चे स्कूल की बड़ी सी डस्टबीन लेकर कचरा फेंक रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने आते हैं न कि कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए। अध्यापकों को बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए।
मामला संज्ञान में आने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य रामअवध वर्मा ने बताया कि विद्यालय में सफाईकर्मी हैं और वे नियमित सफाई भी करते हैं। इस मामले की जांच करेंगे और जिसने भी ऐसा करने के लिए बच्चों को बाध्य किया है उसे बख्शा नहीं जाएगा।
चहनिया के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विद्यालय में बच्चे और अध्यापक भी साफ-सफाई में सम्मिलित रह रहे हैं। शायद उसी का वीडियो हो। वीडियो की जांच की जा रही है और मामले से जुड़े तथ्य भी जुटाए जा रहे हैं।