संतकबीरनगर : विद्यालय में मीट बनने पुष्टि नहीं, ग्रामीणों के बयान दर्ज, बीएसए ने डीएम को भेजी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
- सेमरियावां क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अहिरौली का मामला
- छह सितंबर को विद्यालय में मीट बनने की सूचना पर हेडमास्टर हुए थे निलंबित
- बीएसए ने डीएम को भेजी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
संतकबीरनगर। सेमरियावां क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अहिरौली में मीट और शराब की दावत बनाने के मामले में निलंबित सीडीओ और बीएसए ने जांच पूरी कर ली है। इस दौरान विद्यालय पर मीट बनाने की पुष्टि नहीं हुई लेकिन विद्यालय में बना हुआ मीट पाया गया है। ग्रामीणों और शिक्षकाें का बयान दर्ज किया गया है। बीएसए ने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजी है।
- छह सितंबर को विद्यालय में मीट बनने की सूचना पर हेडमास्टर हुए थे निलंबित
- बीएसए ने डीएम को भेजी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
संतकबीरनगर। सेमरियावां क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अहिरौली में मीट और शराब की दावत बनाने के मामले में निलंबित सीडीओ और बीएसए ने जांच पूरी कर ली है। इस दौरान विद्यालय पर मीट बनाने की पुष्टि नहीं हुई लेकिन विद्यालय में बना हुआ मीट पाया गया है। ग्रामीणों और शिक्षकाें का बयान दर्ज किया गया है। बीएसए ने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजी है।
अहिरौली गांव के लोगों ने छह सितंबर की सुबह बीएसए अमित सिंह को फोन कर सूचना दी कि विद्यालय पर रात में मीट और शराब की दावत हुई। गांव के कार्यवाहक प्रधान राजीव प्रताप व अन्य ने भी बीएसए को मीट बनाने की सूचना दी। कार्यवाहक प्रधान सुबह विद्यालय पर पहुंचे तो किचन बंद मिला। किचन खोलवाया तो वहां रखे कूकर में मीट मिला। साथ ही एकल कक्ष में शराब की बोतल मिली।
बीएसए ने प्रधान की सूचना पर हेडमास्टर अमित कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच सीडीओ और बीएसए को सौंपी थी। बीएसए अमित कुमार सिंह ने मामले की जांच की। बताया कि ग्रामीणों और शिक्षकाें का बयान दर्ज किया गया है। जिसमे किसी ने भी विद्यालय मीट बनने की बात स्वीकार नहीं की। मीट बाहर से कूकर में लाया गया था। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।उच्चाधिकारियों का जैसा निर्देश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
आभार साभार-अमर उजाला