सिद्धार्थनगर : गणित की नवाचारी शिक्षण विधि का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त
सिद्धार्थनगर,
गणित कठिन विषय है, ऐसी लोगों की धारणा और मान्यता बन गई है। यही बात बच्चों के मन मस्तिष्क में भी है। इसे दूर करने के लिए शिक्षकों का तीन दिवसीय गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों एवं गणित किट के प्रयोग के लिए प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है, ताकि बच्चे गणित का ज्ञान सुगमता से प्राप्त कर सकें। यह बात वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी पांडेय ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों से ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि गणित की नवाचारी शिक्षण विधि और गणित किट का प्रयोग विद्यालयों में अधिक से अधिक किया जाए। प्रशिक्षण के नोडल एवं प्रवक्ता गणित पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिक के चार सौ और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के चार सौ शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है, प्राथमिक विद्यालय के चार सौ शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सौ शिक्षकों का प्रथम चक्र का प्रशिक्षण बृहस्पतिवार को सकुशल संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण का सफल संचालन प्रशिक्षक बृज किशोर तिवारी, अभिषेक कुमार मौर्य एवं राम दयाल ने किया। इस दौरान प्रवक्ता अनिल कुमार बिंद, कलीमुल्लाह, बुद्धि राम, शारदा श्रीवास्तव, अब्दुल अजीज, रेनू यादव, जुबैर अहमद उस्मानी, आरती सिंह, महेश कुमार, सरिता गौतम, विनोद बजाज, हबीबा अजीज, सुशील कुमार सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, वंदना विश्वकर्मा पूनिता मिश्रा मौजूद रही।