जिला अधिकारी महोदय थाना दिवस के बाद ब्लाक संसाधन केन्द्र, खुनियावं तहसील इटवा के अन्तर्गत पर शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार लाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं प्रधानाध्यापको के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश
बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षकों से भयमुक्त होकर कार्य करने का सुझाव दिया। जनपद को प्रदेश में सम्मान जनक स्थान दिलाने हेतु सभी शिक्षकों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आप सब विद्यालय में बिना किसी डर के काम करें। मेरे निरीक्षण के दौरान आप सबको डरने की जरूरत नहीं। हम सिर्फ सुधार करने के लिए जांच कर रहे हैं, सुधार हुआ है। और हो भी रहा है। हमने दो चार लोगों को जो निलंबित किया है, शिकायत थी, बहुत सारी शिकायतें आई हैं लेकिन आप सब घबराएं नहीं। अब किसी को निलंबित नही किया जायेगा। मैं कोई निरीक्षण के लिए टीम नही गठित करूंगा। उसमे आप सबका शोषण होता है। मैं स्वयं जांच करूंगा। डुमरियागंज में निलंबित हुए अध्यापक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं जांच में गया तो मैंने पूछा स्पोर्ट का सामान कहां है तो वह बोले कि साहब अभी नही खरीदे हैं बच्चे चुरा ले जाते हैं। जब उन्होंने बच्चों को चोर कहा तो मुझे गुस्सा आया कि अपने बच्चों को हो चोर कह रहे हैं। मैंने तब निलंबित कर दिया। अब किसी को निलंबित नही करूंगा, जिस दिन आप मेरे जांच के समय नहीं मिलेंगे आप का एक दिन का वेतन काट दूंगा। पूरा वेतन आपका नही रुकेंगे क्योंकि वेतन आपके बच्चों का है। हम जानते हैं आपका वेतन कटता है तो कार्यालय में लोग आपका कितना शोषण करते हैं। इसलिए वेतन नहीं काटूंगा, और निलंबित नही करूंगा।आप हमारा साथ दीजिए हम आप सबके साथ हैं किसी भी तरह की कोई समस्या हो, प्रधान या कोई भी आशय कर रहा हो, खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से हमें बताएं हम उस समस्या का समाधान करेंगे।
आप सब खेल का सामान सब खरीद कर बच्चों को दे दें, खेलें टूट जायेगा, फिर अगले साल आयेगा। आप सब कंपोजिट ग्रांट से सब काम कराते हैं अपने पास से भी लगाते हैं हमें पता है। आप सब बेफिक्र होकर काम करें हम आपके साथ हैं।
आप लोग सिर्फ हमारा साथ दीजिए जिले का सम्मान बढ़ेगा तो हमारा भी सम्मान बढ़ेगा आप सबका भी सम्मान बढ़ेगा।
कुल मिलाकर जिला अधिकारी महोदय ने बहुत ही शालीनता आत्मीयता और खुशदिली के साथ शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने बार बार शिक्षको को निर्भय होकर कार्य करने का आह्वान किया। और उन्होंने शिक्षकों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। तथा पूरे जिले के बीआरसी पर शिक्षकों की बैठक में जाकर शिक्षकों से मिलकर जिले को आगे बढ़ाने और लोगों के अंदर भय को दूर करने का वादा किया।
उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय सहित सभी शिक्षक मौजूद रहें।