गोरखपुर : अटल आवासीय विद्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे CM, होगा सीधा प्रसारण
सहजनवां के पिपरा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में नए सत्र में कक्षा 9 की पढ़ाई शुरू होगी। नए सत्र में कक्षा 6 में 160 तथा कक्षा 9 में 160 बच्चों का नया प्रवेश लिया गया है। जबकि कक्षा 7 में 60 बच्चे नामांकित हैं। नए सत्र में शिक्षण कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र में शिक्षण कार्य का ऑनलाइन उद्घाटन लखनऊ से बृहस्पतिवार को करेंगे। सहजनवां के पिपरा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।
कमिश्नर अनिल कुमार ढींगरा और सीडीओ संजय कुमार मीणा ने बुधवार को अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। बृहस्पतिवार को नए सत्र के शुभारंभ पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सहजनवां के पिपरा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में नए सत्र में कक्षा 9 की पढ़ाई शुरू होगी। नए सत्र में कक्षा 6 में 160 तथा कक्षा 9 में 160 बच्चों का नया प्रवेश लिया गया है। जबकि कक्षा 7 में 60 बच्चे नामांकित हैं। नए सत्र में शिक्षण कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।
इस दौरान वह बच्चों को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम से पहले कमिश्नर, सीडीओ ने प्रधानाचार्य के साथ तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम दीपक कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य एके सिंह, डीएलसी शक्ति सेन मौर्या, स्कंद मिश्रा, नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
आभार साभार -अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह