महराजगंज : निपुण भारत मिशन की सफलता के लिए दायित्व तय
महराजगंज। बेसिक शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक ने निपुण भारत मिशन को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दायित्व बढ़ा दिया है। डायट प्राचार्य, बीएसए, बीईओ व जिला समन्वयकों को सितंबर माह में अतिरिक्त दायित्व मिले हैं। अधिकारियों को विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण भी करना प्रतिमाह 40 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे बीएसए
होगा। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ डायट मेंटरों की भी जिम्मेदारी तय हुई है।
निदेशक कंचन वर्मा की ओर से दिए गए आदेश में कहा गया कि डायट प्राचार्य को सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का डिजिटल लिटरेसी आधारित प्रशिक्षण, स्मार्ट क्लास के उपयोग, विद्यालयों में प्रिंट-रिच सामग्री का शत-प्रतिशत आपूर्ति का आदेश दिया गया। साथ ही शिक्षक संकुल बैठक करने व बीईओ, एसआरजी, एआरपी, डायट मेंटर और जिला समन्वयकों की बैठक कर
शिक्षा निदेशक का पत्र विभाग को मिला है। उल्लेखित निर्देशों के अनुसार संबंधित को निर्देशित किया जाएगा। उसी के अनुरुप कार्य कराते हुए रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
श्रवण गुप्ता बेसिक शिक्षा अधिकारी
गैप एनालिसिस सुनिश्चित करना होगा। संवाद
आभार साभार-अमर उजाला