महराजगंज : चर्चित 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में चयनित अभ्यर्थियों के हितों के संरक्षण हेतु केन्द्रीय वित्त एवं राज्य मंत्री पंकज चौधरी को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट/फोटो - साकेत जैन
महराजगंज । 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के उपरान्त लगभग चार वर्ष पूर्व अंतिम रूप से चयनित समस्त वर्गों के अभ्यार्थियों के उक्त चयन सूची से बाहर होने एवं जिला परिवर्तन का डर विद्यमान हैं। उक्त के दृष्टिगत 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में संसदीय क्षेत्र महराजगंज के तमाम चयनित शिक्षकों द्वारा अपने चयन को सुरक्षित व संरक्षित करने का आग्रह किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त शिक्षक भर्ती में कई चयनित शिक्षक ऐसे भी हैं जो पूर्व में किसी नौकरी से त्याग पत्र देकर आये हैं तथा कई ऐसे भी शिक्षक है जो किसी अन्य नौकरी या सेवा हेतु निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुके है। तमाम शिक्षकों के ऊपर विभिन्न प्रकार के ऋणों का भी बोझ है। उक्त समस्त परिस्थितियों के दृष्टिगत चयनित शिक्षकों के चयन सूची से बाहर होने की संभावना के आलोक में उनके भविष्य पर गहरा संकट है।
अभ्यर्थियों का कहना था कि सर्व समावेशी संवेदनशील सरकार "सबका साथ सबका विकास" के ध्येय वाक्य के साथ दृढ़ संकल्पित है। ऐसी दशा में उक्त मामले में विधि विशेषज्ञ व अन्य उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक समिति या किसी अन्य सुसंगत माध्यम से ऐसा समाधान निकाला जाना चाहिए जिससें आरक्षित वर्ग के साथ-साथ चार वर्ष से सेवारत चयनित / कार्यरत अनारक्षित अध्यापक / अध्यापिकाओं का अहित ना हों।
मंत्री जी से अभ्यर्थियों ने अपनी बात रखते हुए आग्रह किया कि माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के देखरेख के प्रकाश में चार वर्ष से सेवारत चयनित / कार्यरत अनारक्षित अध्यापक / अध्यापिकाओं के भविष्य को स्थायी रूप से राज्य सरकार कार्यरत शिक्षकों को संरक्षण प्रदान करे।
अभ्यर्थियों ने बताया कि माननीय मंत्री जी ने कहा कि आपका मुद्दा उच्चतम न्यायालय में है तो अभ्यर्थियों ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी तक हमारा ज्ञापन प्रेषित कराने का कष्ट करें तथा उच्चतम न्यायालय में कार्यरत शिक्षकों को सरंक्षण प्रदान करने हेतु जो भी आवश्यक कदम हो वो माननीय न्यायालय के समक्ष रखे जाएं। मंत्री जी ने आश्वश्त किया कि आपका मुद्दा प्रदेश सरकार के संज्ञान में है तथा कार्यरत शिक्षकों हेतु सरकार प्रतिबद्ध है तथा आप सबकी मांगों को आदरणीय मुख्यमंत्री जी तक अवश्य पहुंचाएंगे जायेंगे। इस मौके पर मोनिका शर्मा, अनामिका मिश्रा, अंजुम, पार्वती शुक्ला, साकेत जैन, रजत शुक्ला, कीर्तिमान पांडेय, रोहित नंदन शाही, काजल सिंह, पुनीत श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।