अमरोहा : नवोदय विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी
अमरोहा।
शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तिथि को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। अब कक्षा छह में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी सात अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अमरोहा के जेएनवी को 3500 आवेदन का लक्ष्य दिया गया था।
शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तिथि को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। अब कक्षा छह में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी सात अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अमरोहा के जेएनवी को 3500 आवेदन का लक्ष्य दिया गया था।
जवाहर नवोदय विद्यालय में पहले 16 सितंबर तक आवेदन की तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन, आवेदनों की कम संख्या को देखते हुए 23 सितंबर तक आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। इसके बाद फिर से आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाते हुए आवेदन करने से चूके बच्चों को फिर से मौका दिया गया है। अब सात अक्तूबर तक कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अबकी बार स्कूलों को पिछले वर्ष हुए आवेदन से दस फीसदी आवेदन बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया था।
नवोदय विद्यालय में हर साल कक्षा छह की 80 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य एचएस जीना ने बताया कि इस बार बसेड़ा तगा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए 3500 सीटों पर आवेदन कराने का लक्ष्य मिला था। अब तक 3511 आवेदन हो चुके हैं। तारीख बढ़ने के साथ अभी यह संख्या और भी बढ़ सकते हैं।
आवेदन के लिए यह हैं पात्रता की शर्तें
आवेदन के लिए विद्यार्थी की जन्मतिथि एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होनी चाहिए। विद्यार्थी को शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है।
- एचएस जीना, प्रधानाचार्य