चौक बाजार। जिलाधिकारी अनुनय झा की पहल पर एअर इंडिया के सीएसआर फंड से चौक नगर पंचायत के दो परिषदीय स्कूल कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी खास और प्राथमिक विद्यालय चौक छावनी में उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कार्यदायी संस्था डूडा को इस महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिली है। इसके लिए 45 लाख रुपया मिला है। इस धनराशि से विद्यालय का पूरा कायाकल्प कराया जा रहा है।
दीवारों पर वुड फर्निशिंग कराई जा रही है। छत की अत्याधुनिक डिजाइनिंग हो रही है। इसके अलावा कम्प्यूटर, इंट्रैक्टिव पैनल, स्मार्ट क्लास, फर्नीचर आदि सुविधा मुहैया कराकर दोनों विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। चौक छावनी स्थित परिषदीय विद्यालय का कार्य पूरा हो चुका है। सोनाड़ी खास का कार्य पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था डूडा पूरे मनोयोग से लगा है।
बीएसएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के दोनों परिषदीय स्कूलों के बच्चों को भी स्मार्ट क्लास रूम, साइंस लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, खेल के मैदान के साथ ही अन्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
आभार साभार-अमर उजाला