एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

जौनपुर : एमडीएम का राशन बेचने का आरोप, प्रधानाध्यापक सस्पेंड

0 comments
जौनपुर : एमडीएम का राशन बेचने का आरोप, प्रधानाध्यापक सस्पेंड

मुंगराबादशाहपुर, हिंदुस्तान संवाद । विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम पंचायत सराय रैचन्दा की प्रधानाध्यापिका पर मिड-डे मील का खाद्यान्न बेचने का आरोप था। जिसकी जांच की गई तो आरोप सही पाए गए। इसपर बीएसए डा. गोरख नाथ पटेल ने बुधवार को प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया। सराय रैचन्दा के ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार पटेल ने बताया कि उन्होने 12 सितम्बर को ई-रिक्शा पर लादकर बिक्री करने के लिए ले जाए जा रहे खाद्यान्न को पकड़ लिया था। रास्ते में पकड़ने के बाद सूचना सतहरिया पुलिस चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र को दी गई। चौकी प्रभारी ने ई-रिक्शा चालक समेत खाद्यान्न को सतहरिया चौकी पर लाकर खड़ा कर पूछताछ की। पूछताछ में ई-रिक्शा चालक ने सामाग्री उसे पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय रैचन्दा की प्रधानाध्यापिका रीता पटेल ने दिया है।
■ ई-रिक्शा पर राशन बेचने जाते समय ग्राम प्रधान ने पकड़ा था

■ मुंगराबादशाहपुर के सराय रैचन्दा विद्यालय का मामला

 कहा है कि 40 किलो चावल एक भगोना एक कडाही है। चावल को बेच देना तथा कराही भगोना नई बाजार स्थित बर्तन की दुकान पर पहुंचा देना। चौकी प्रभारी सतहरिया गंगा सागर मिश्रा ने घटना की सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी की सुपुर्दगी में सारा सामान दे दिया। जानकारी मिलने पर बीईओ डा. अविनाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जांच रिपोर्ट बीएसए को दी। बीएसए ने प्रधानाध्यापिका रीता पटेल को निलम्बित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।