कुशीनगर : बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूल को बीईओ ने कराया बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
पकड़ियार बाजार। क्षेत्र में संचालित निजी शिक्षण संस्थानों का बुधवार को नौरंगिया बीईओ ने निरीक्षण किया। बगैर मान्यता के संचालित मिले दो विद्यालयों को बच्चों की खुद घंटी बजाकर छुट्टी कर प्रबंधक को कानूनी कार्रवाई कराने की चेतावनी दी। बीईओ रजनीश कुमार द्विवेदी ने विद्यालयों की जांच की। पिपरा बुजुर्ग के घोरठ टोले में संचालित रामनिवास शिशु मंदिर व जेके एकेडमी महुअवा का निरीक्षण किया गया। जहां बगैर मान्यता के ही विद्यालय संचालित मिला। बीईओ ने स्वयं घंटी बजा कर बच्चों की छुट्टी कर दी। विद्यालय के प्रबंधकों को चेताया कि बगैर मान्यता लिए विद्यालय संचालित मिला तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस कार्रवाई से बगैर मान्यता के विद्यालय संचालित करने वालों में खलबली मची रही। बीईओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों का दाखिला लेने से पहले विद्यालय के मान्यता की जानकारी जरूर कर लें। बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों का नाम लिखवाने पर उनको पैन नंबर नहीं मिलेगा। ऐसे स्थिति में उनकी मार्कशीट और टीसी अवैध मानी जाएगी।
आभार साभार-अमर उजाला