प्रतापगढ़ : किसी भी प्रकार की त्रुटि / विसंगति परिलक्षित होने की दशा में मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से डाटा संशोधित कराने के सम्बन्ध में
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
प्रतापगढ़।
कृपया संलग्न सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बे०शि०प०/10048-10125/2024-25 दिनांक दिनांक 07.09.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा निर्देशित किया गया है कि " शासनादेश संख्या-58-5099/138/2023 अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा) बेसिक शिक्षा विभाग, 1/677436/2024] दिनांक 26.06.2024 एवं शासनादेश दिनांक 01.08.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके अनुपालन में सम्प्रति शैक्षिक सत्र 2024-25 में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही गतिमान है। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही के उपरान्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही की जानी है, जिसके लिए शासनादेश दिनांक 26.06.2024 के प्रस्तर-09 में निहित प्राविधानों के आलोक में Subject Mapping की आवश्यकता होगी। इस हेतु पोर्टल https://intradistricttransfer .upsdc.gov.in पर एक सूची आपके लॉगिन पर उपलब्ध है। उपर्युक्त सूची का भलीभाँति परीक्षण करते हुए किसी भी प्रकार की त्रुटि / विसंगति परिलक्षित होने की दशा में मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से डाटा संशोधित कराने के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
अस्तु पोर्टल https://intradistricttransfer .upsdc.gov.in पर उपलब्ध 1682 शिक्षकों की सूची संलग्न करते हुए निर्देशित किया जाता है कि आप स्वयं भलीभाँति परीक्षण करलें कि उक्त में से किसी शिक्षक की जन्मतिथि, मौलिक नियुक्ति तिथि, जनपद में कार्यभार ग्रहण तिथि, कैडर सब्जेक्ट एवं कार्यरत है या नहीं। यदि उक्त में से कोई डाटा मानव सम्पदा पर अशुद्ध है, तो संशोधन हेतु संलग्न प्रारूप पर दिनांक 16.09.2024 तक प्रत्येक दशा में सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे सचिव, परिषद को वांछित सूचना उपलब्ध करायी जा सके।