एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बलिया : FLN प्रशिक्षण का भुगतान न होने से नाराज शिक्षकों ने BEO को सौंपा ज्ञापन

0 comments

बलिया : FLN प्रशिक्षण का भुगतान न होने से नाराज शिक्षकों ने BEO को सौंपा ज्ञापन


बलिया । FLN प्रशिक्षण में शिक्षकों को मिलने वाले लंच तथा नाश्ता की धनराशि का भुगतान अब तक न किये जाने से नाराज शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष शशि कान्त ओझा के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार को ज्ञापन सौंपा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन में शिक्षकों ने स्पष्ट कहा है कि विगत वर्ष की धनराशि का भुगतान विभागीय त्रुटियों के कारण नहीं हुआ है। ऐसे में विभाग उन त्रुटियों को दूर करते हुए भुगतान कराना सुनिश्चित करें।

Beo

ज्ञापन देने वालों में मंत्री सन्तोष सिंह, स्वास्तिका मिश्रा, बृज किशोर पाठक, कमला सिंह, पंकज कुमार सिंह, राजीव दूबे, अमित वर्मा, प्रभात उपाध्याय, राकेश यादव, आशुतोष, राहुल, संतोष पाठक, राहुल पांडेय, विशाल यादव, अभिमन्यु राम, नीरज ठाकुर, पूजा वर्मा, प्रिया सिंह, सुमन देवी, अशोक कुमार पांडेय, सूर्यप्रकाश सिंह, संतोष तिवारी, शारदा चौबे, नारायण जी गुप्ता, वृजकिशोर मिश्रा, आशा देवी, शैलेश सिंह, रतन वर्मा, रविरंजन यादव, अजय पांडेय, कुश यादव, अनामिका ओझा, स्नेहा, प्रीतम सिंह, कुमकुम सिंह, अनीता गुप्ता, अमित तिवारी, संतोष तिवारी, आलोक यादव, सूर्य प्रकाश सिंह, प्रकाश तिवारी, निलेश पाण्डेय, अरुण पाठक, प्रकाश चंद्र भारती, मुकेश भारती अभिमन्यु कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।