लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड अभ्यर्थियों ने X पर चलाया अभियान
उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती जारी कराने के लिए डीएलएड अभ्यर्थियों ने रविवार को एक्स पर अभियान चलाया। दिन में एक समय ऐसा भी आया जब पूरे भारत में यह तीसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा।
रिलीज यूपीपीआरटी हैशटैग से चलाए गए अभियान में एक लाख से अधिक ने प्रतिक्रिया दी। डीएलएड बेरोजगारों की अगुवाई कर रहे रजत सिंह और विनोद पटेल का कहना है कि अगर इस बार कुछ सकारात्मक परिणाम नहीं मिला तो बहुत जल्द विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। क्योंकि छह वर्ष हो गए प्राथमिक में कोई भर्ती नहीं आई है। उत्तर प्रदेश में टेट और सीटेट पास 10 से 15 लाख प्रशिक्षु दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और दूसरे राज्यों में नौकरी करने के लिए मजबूर हैं।
सरकार ने हलफनामा लगाया था कि 51112 और 27713 पद रिक्त हैं। दोनों को जोड़कर लगभग 78,000 पदों पर सरकार जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करे। एक्स पर राहुल यादव, लकी पाल, ज्ञानेंद्र वर्मा, अवनीश यदुवंशी, रोहित, लवकुश मौर्य, सुनील, दुर्गेश, अजीत, अफसर, अर्चना सिंह, आरती आदि शामिल रहीं।