लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं व 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक जनवरी से
लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी जो 15 जनवरी तक चलेंगी। बोर्ड ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्कूलों की ओर से छात्रों के अंकों का ब्योरा अपलोड किए जाने की गाइडलाइन भी जारी हुई है।सीबीएसई के कोआर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा शेड्यूल पिछले साल की तरह ही है। लेकिन इस बार छात्रों के अंक अपलोड करने में लापरवाही न हो, इसके लिए सभी स्कूलों को बोर्ड ने पहले से ही अलर्ट किया है। दरअसल बोर्ड ने पाया कि स्कूल कभी-कभी प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन के संबंध में अंक अपलोड करते समय गलतियां करते हैं। बाद में छात्रों को परेशानी होती है। बता दें कि इस बार राजधानी में 10वीं व 12वीं कुल 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
एक बार त्रुटि हुई तो नहीं होगा बदलाव
बोर्ड के मुताबिक, इस बार जो अंक अपलोड हो जाएंगे उसमें कोई बदलाव का मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में छात्रों को मिलने वाले नंबरोंं की काउंटिंग सही से करनी होगी।