महराजगंज : जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला टास्क फोर्स / ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों एवं जिला समन्वयक (समग्र शिक्षा व एमडीएम) / एम०आई०एस० इंचार्ज को विद्यालय हुए आवंटित, 10 अक्टूबर, 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक में आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण "प्रेरणा इन्सपेक्शन एप" के माध्यम से कराये जाने के सम्बन्ध में
दिनांकः 10.09.2024 को मध्यान्ह 12 बजे से एवं दिनांकः 25.09.2024 को अपरान्ह 1 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला टास्क फोर्स / ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों एवं जिला समन्वयक (समग्र शिक्षा व एमडीएम) / एम०आई०एस० इंचार्ज को विद्यालय आवंटित करते हुये माह अक्टूबर, 2024 में आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण "प्रेरणा इन्सपेक्शन एप" के माध्यम से कराये जाने के निर्देश प्रदत्त किये गये थे।
जिलाधिकारी महोदय के उपर्युक्त निर्देश के अनुकम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज द्वारा डी०टी०एफ०/ बी०टी०एफ०/ जिला समन्वयक / एमआईएस इन्जार्च द्वारा स्कूल आवंटित करते हुये सूची whatsapp पर प्रेषित किया जाना है तथा डी०टी०एफ०/ बी०टी०एफ० / जिला समन्वयक / एम०आई०एस० इन्जार्च द्वारा आवंटित विद्यालयों की सूची के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना है। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि स्वीकार्य नही है।
अतएव जिला टास्क फोर्स / ब्लॉक टास्क फोर्स/जिला समन्वयक / एमआईएस इन्जार्च को निर्देशित किया जाता है कि आवंटित विद्यालयों की सूची के अनुसार माह अक्टूबर, 2024 में विद्यालयों का निरीक्षण "प्रेरणा इन्सपेक्शन एप" के माध्यम से करना सुनिश्चित करें।