बलरामपुर : 117 ऑगनबाड़ी केन्द्रों के लिए नहीं मिल रही जमीन
बलरामपुर। स्थानीय विकास खण्ड के 117 ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने के लिए विभाग को जमीन नहीं मिल रही है। आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने के लिए जमीन न मिलने पर केन्द्रों का संचालन बेसिक विद्यालयों में किया जा रहा है। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र में शासन से अनुमोदित 155 आंगनवाड़ी केन्द्र हैं। इनमें से 38 केंद्र सरकारी आंगनवाड़ी केन्द्र भवन में चल रहे हैं। इनमें से 117 आंगनवाड़ी केन्द्र ऐसे हैं जिनके भवन बनाने के लिए विभाग के पास जमीन नहीं है। बाल विकास परियोजना विभाग ने आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर ग्राम प्रधान को कई बार पत्र लिखा, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं करा सके।