गोरखपुर : अनुदेशक कल्याण एसो. ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, 11 सूत्री ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया
गोरखपुर । अनुदेशकों की ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर लखनऊ में अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर त्वरित निर्णय लेने का अनुरोध किया। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने सभी मांगों पर सहानभूतिपूर्वक विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को अनुदेशकों की पीड़ा से अवगत कराया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 27555 अनुदेशकों की समस्याओं की लगातार अनदेखी हो रही है। अधिसंख्य अनुदेशक 40 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके हैं। नई शिक्षा नीति के अनुसार अनुदेशकों को नियमित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमितीकरण होने तक समान कार्य समान वेतन तथा अनुदेशकों के स्वतः नवीनीकरण की व्यवस्था लागू होनी चाहिए।
ज्ञापन में विवाहित महिला अनुदेशकों के अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण, आयुष्मान योजना का लाभ, सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा गांरटी, अनुदेशकों को अन्य शिक्षकों की भांति चिकित्सकीय अवकाश आदि देने एवं मानदेय में वृद्धि की मांग आदि शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में राम सिंह, प्राची मिश्रा, सविता वंदना, स्मृति मिश्रा, सुमित पाल, अखंड दिनकर, रविंद्र सिंह कीका, सीताराम, रमेश चक्रवर्ती व मातादीन शामिल रहे।