नई दिल्ली : रेलवे का बड़ा फ़ैसला 120 दिन की जगह अब 60 दिन पहले ही एडवांस रिजर्वेशन टिकट बुक होगा, नयी व्यवस्था 1 नवंबर से होगी लागू, देखें आदेश
रेलवे बोर्ड ने यात्री ट्रेनों में एडवांस टिकट बुकिंग की मियाद 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है। नया नियम एक नवंबर से लागू होगा। एडवांस टिकट बुक करा चुके यात्रियों पर असर नहीं होगा। विदेशी नागरिकों द्वारा 365 दिन पहले एडवांस बुकिंग सुविधा में भी बदलाव नहीं होगा।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक नवंबर से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) 60 दिनों (यात्रा के दिन को छोड़कर) का होगा। 60 दिनों की एआरपी के बाद की बुकिंग रद्द करने की अनुमति होगी। 31 अक्तूबर तक की गई बुकिंग बरकरार रहेंगी। वहीं, ताज, गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन के वक्त चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा।